भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पटना के नामी किडनी रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि किडनी की बीमारी तेजी से समाज में बढ़ रही है। अनावश्यक नमक का सेवन, हाईपरटेंशन ने बीमारी की भयावहता को और बढ़ा दिया है। अनजाने में लोग इस बीमारी को पालते रहते हैं और उन्हें पता तब चलता है, जब उन्हें कोई समस्या होती है। अगर 100 लोगों के किडनी की जांच की जाये तो दस प्रतिशत लोग किडनी के बीमार निकलेंगे। डॉ. हेमंत, शनिवार को एपीआई भागलपुर व इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी ईस्टर्न जोन द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी पर आयोजित सीएमई को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर किडनी रोग से बचना है तो 30 साल की बाद हरेक व्यक्ति साल में कम से तीन बार किडनी जांच (किडनी प्रोफाइल टेस्ट) जरूर कराएं। साथ ही किडनी रोग...