नई दिल्ली, फरवरी 1 -- फराह खान ने हाल में बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फराह ने फिल्म दिल से के पॉपुलर डांस सॉन्ग छैयां छैयां में शिल्पा शिरोडकर को नहीं लेने का सही कारण बताया। मणिरत्नम की फिल्म का ये गाना शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने चलती ट्रेन पर शूट किया था। इस गाने के लिए पहले शिल्पा शिरोडकर के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन बाद में उनके बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें कास्ट नहीं किया। करण वीर मेहरा के साथ बातचीत में फराह ने बताया कि वो गाने में शिल्पा को लेना चाहती थीं। लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि वो सही पसंद नहीं हैं। फराह ने कहा, 'मैं शिल्पा से 'छैया छैया' के लिए पूछने गई थी। लेकिन उनके साथ कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय उनका वजन कम से कम 100 किलो था। इसलिए मैंने ...