गांधीनगर, मई 17 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है और पहली बार आजादी के बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "जब से प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से आतंकवादी हमलों का ऐसा जवाब दिया गया है कि पूरी दुनिया हैरान है और पाकिस्तान घबराया हुआ है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर तबाह कर दिए गए।"100 किलोमीटर भीतर दुश्मन तबाह: अमित शाह उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना ने कुल 9 ऐसे ठिकानों को...