मऊ, जून 10 -- मऊ। उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर अखिलेश कुमार ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कूटरचित ढंग से दर्ज की गई 100 करोड़ की भूमि को संबंधित खातेदारों को स्थानान्तरित करने का आदेश जारी किया है। नगर पालिका और ग्राम सभा में स्थित इन भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। आदेश के बाद भूमाफिया में हड़कंप मच गया है। अपर उप जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर अखिलेश कुमार द्वारा जारी के अनुसार जहांगीराबाद में एक भीटा के कुल सात गाटा का रकबा 3.69 एकड़ है, यानि यह 5.98 बीघा भूमि है। यहीं पर एक बाहा तीन गाटा रकबा 0.41 एकड़ भूमि स्थित है, यह भी लगभग 0.664 बीघा है। साथ ही साथ एक पोखरी 1.340 एकड़ की है। इस प्रकार ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में कुल 5.44 एकड़ यानी 8.813 बीघा भूमि पर सम्बंधित खातेदारों द्वारा कूटरचित फर्जी दस्तावेज के माध्यम से गल...