बांका, दिसम्बर 30 -- बांका। वरीय संवाददाता जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में उद्यमी संवाद-सह-उद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न उद्योगों से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला उद्योग केन्द्र, बांका के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा उद्यमियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (बीआईआईपीपी) की विस्तृत जानकारी देकर की गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यदि कोई उद्यमी 100 करोड़ रुपये क...