पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा गुरुवार को पूर्णिया जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास कार्यक्रम बनमनखी, धमदाहा एवं पूर्णिया शहर में रखा गया था। इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह , विधायक कृष्ण कुमार ऋषि , विधायक विजय कुमार खेमका समेत अन्य नेतागण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि आज पूर्णिया वासियों को करीब 100 करोड़ से अधिक की सौगात समर्पित की गयी है। इन में 3 प्रमुख पथों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार की योजना शामिल है।नवीन ने कहा कि आज पूर्णिया जिले में 3 शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुआ। यह तीनों पथ जिले को व्यवस्थित बनाने में अहम योगदान निभायेगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित करेगी। खास कर बनमन...