मैनपुरी, नवम्बर 8 -- यूपी में सौ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के आरोपों से घिरे डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए कानपुर पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कराए हैं। ऋषिकांत के अलावा धोखाधड़ी गैंग के सरगना कानपुर निवासी अखिलेश दुबे की तलाश भी मैनपुरी में शुरू हो गई है। मैनपुरी पुलिस को अखिलेश और ऋषिकांत शुक्ला की तलाश करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में कानपुर पुलिस की टीमें भी मैनपुरी सहित आसपास के जिलों में डेरा जमाए हुए हैं। क्राइम ब्रांच को भी इनकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। पिछले दिनों कानपुर निवासी अधिवक्ता अखिलेश दुबे के विरुद्ध एसआईटी ने जांच की थी। प्लाट दिलाने का झांसा देकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद से 51 लाख रुपये हड़पने के मामले में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि दिलीप र...