रांची, जून 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड ऊर्जा विकास निगम समेत अन्य सरकारी विभागों के खातों से 100 करोड़ की फर्जी निकासी के मामले में ईडी जांच में रेस हो गई है। ईडी ने इस मामले में संबंधित बैंकों से खाता खोलने से जुड़े दस्तावेज, चेक की मांग की है। वहीं संबंधित सरकारी विभागों से भी जानकारी मांगी गई है। ईडी ने बीते दिनों सीआईडी की एसआईटी के द्वारा अनुसंधानरत केस में ईसीआईआर दर्ज किया था। गौरतलब है कि पर्यटन निगम के नाम पर फर्जी तरीके से केनरा बैंक में खाते खोले गए थे। ईडी ने बैंक से संबंधित दस्तावेजों की मांग की है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी ईडी जल्द पूछताछ कर सकती है। एसआईटी ने इस मामले में तकरीबन 35 करोड़ रुपये फ्रिज भी करा लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...