गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गोल्फ कोर्स रोड पर करीब 100 करोड़ रुपये कीमत तक फ्लैट हैं, लेकिन बुधवार रात बारिश के बाद भारी जलभराव ने इन फ्लैट मालिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी भरने के कारण कई लग्जरी कार बंद पड़ गई। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ लिमिटेड ने द कैमेलियास सोसाइटी विकसित की है। इस सोसाइटी में करीब एक हजार फ्लैट हैं। इसमें फ्लैट की कीमत कम से कम 50 करोड़ रुपये है। इस सोसाइटी में पिछले साल एक फ्लैट करीब 100 करोड़ रुपये में बिका था। इस तरह इस मुख्य सड़क पर कई रिहायशी सोसाइटियां और कॉलोनियां हैं, जिनमें फ्लैट की कीमत करोड़ों रुपये में हैं। सेक्टर-54 स्थित सनसिटी कॉलोनी आरडब्ल्यूए के पूर्व महासचिव वीएमके सिंह ने बताया कि गोल्फ कोर्स रो...