जमशेदपुर, जून 25 -- सोनारी एयरपोर्ट पर मंगलवार को आज एक विमान उतरा। उसमें सवार ओडिशा के कथित मुख्यमंत्री को बंधक बना लिया गया। बंदूक के बल पर विमान का अपहरण कर सीएम को बंधक बनाने वाले राशिद ने मांग रखी कि विमान में ईंधन भरा जाए, उसे 100 करोड़ रुपये दिए जाएं और विमान को बांग्लादेश ले जाने की अनुमति दी जाए। इस मामले की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दी गई। उपायुक्त के प्रतिनिधि के रूप में एडीसी भगीरथ प्रसाद एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने अपहर्ता से बातचीत की तो उसने अपनी मांग उनके सामने रख दी। उन्होंने राशिद से पूछा कि उसे पैसा नकद चाहिए या फिर बैंक खाते में। उसने बैंक खाते में पैसे भेजने को कहा। इसके लिए उसने मात्र 15 मिनट का समय दिया। हालांकि एडीसी ने उससे और समय देने की मांग की, ताकि पैसे की व्यवस्था कर उसके खाते में ट्रांसफर किया जा सके। इस ...