शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- विकास खंड कांट के मरैना में पंजीकृत फर्म सर्वश्री महादेव इंटरप्राइजेज से जुड़ी 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी के मामले में जांच तेज हो गई है। जीएसटी विभाग ने फर्म की पूरी फाइल तलब कर ली है, जबकि संचालक के बेटे और दामाद से भी पूछताछ की जा रही है। बैंक खातों की डिटेल मंगाकर लेनदेन की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को डिप्टी कमिश्नर एसआईबी बरेली अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला, विकास मिश्रा और सचल दल इकाई शाहजहांपुर की टीम ने फर्म के व्यापार स्थल की जांच की थी। जांच में सामने आया कि फर्म किसी तरह का वास्तविक व्यापार नहीं कर रही थी। केवल फर्जी बिल जारी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी बेचने का काम किया जा रहा था। डेटा विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि फर्म ने अप्रैल 2025 में जीएसटी पं...