धमतरी, दिसम्बर 17 -- एक मशहूर कहावत है 'घर का भेदी लंका ढाए।' इसका जीता-जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ में हुई फर्जी IT रेड में देखने को मिला। घर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ एक इंसान ने पहले अफहाव फैलाई कि डॉक्टर साहब के घर पर 100 करोड़ रुपये हैं। इस अफवाह के बाद ऑटो चालक ने फर्जी रेड को करने का प्लान बनाया और पहुंच गए वारदात को अंजाम देने। होना क्या था, मामला खुला और फिर एक-एक करके 13 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। जानिए आखिर ये घर का भेदी कौन था? सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी का है। यहां के एक पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप राठौर के घर 17 नवंबर को फर्जी आईटी की रेड हुई। इसका मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर साहब के घर काम करने वाली महिला कर्मचारी सुनैना सोनी निकली। वह बीते सात सालों से डॉ. राठौर के यहाँ काम कर रही थी।...