जयपुर, मई 21 -- खतरनाक सीरियल किलर और 'डॉक्टर डेथ' के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। टैक्सी ड्राइवरों की बेरहमी से हत्या कर शव मगरमच्छों को खिलाने वाला यह हैवान पिछले डेढ़ साल से दौसा के एक आश्रम में साधु बनकर रह रहा था। लेकिन एक मामूली मोबाइल रिचार्ज उसकी तबाही की वजह बन गया। 67 साल का यह 'कातिल डॉक्टर' अब तक 100 से ज्यादा हत्याओं का इल्जाम झेल चुका है, जिनमें से 50 मर्डर्स उसने खुद कुबूल किए। इसके अलावा 125 अवैध किडनी ट्रांसप्लांट्स का नेटवर्क भी वह चला चुका है, जिसमें 5 से 7 लाख रुपये वसूले जाते थे।कैसे खुला 'डॉक्टर डेथ' का चौंकाने वाला राज? 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर निकला देवेंद्र अगस्त से फरार था। दिल्ली पुलिस को दौसा में किए गए एक मोबाइल रिचार्ज से उस तक पहुंचने का सुराग मिला। जब पुलिस ने उसे ...