संवाददाता, मई 28 -- भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पाक्सो एक्ट के आरोप से मुक्त होने के बाद अयोध्या पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने बृजभूषण को फूल-मालाओं से लाद दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से अधिक एसयूवी और 10 हजार से अधिक समर्थक बृजभूषण के स्वागत के लिए पहुंचे थे। बृजभूषण ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के साथ संत-महंतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा था और कोर्ट की ओर से पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत आरोप खारिज करने से तय हो गया है कि इस कानून का दुरुपयोग भी खूब हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उधर, यहां पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण...