लखनऊ, अप्रैल 24 -- नई लेदर व फुटवियर पॉलिसी-2025 कैबिनेट से पास कराने की तैयारी -यूपी में लेदर, फुटवेयर निर्यात को बढ़ाएंगे निजी औद्योगिक पार्क - 5 वर्ष के भीतर पार्क का विकास करने वाले डेवलपर्स होंगे सब्सिडी के पात्र, -25% क्षेत्र को खुले व हरित क्षेत्र तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए करना होगा विकसित लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश जल्द नई लेदर व फुटवियर पॉलिसी-2025 लागू करने जा रहा है। इसके जरिए प्रति एक करोड़ रुपए के निवेश से 20 रोजगार का सृजन होगा। इस नीति का मसौदा तैयार हो गया है। जल्द इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा। इस नीति का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में लेदर व फुटवियर के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन और एक्सपोर्ट की क्षमता बढ़ाकर राजस्व में वृद्धि करना है। इसके जरिए स्टैंडअलोन फुटवियर व लेदर उत्पाद निर्माण इकाई, फुटवियर व लेदर...