गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के 30वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा अमेठी जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी किट प्रदान की गई। इनमें से मुसाफिरखाना ब्लॉक की 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल द्वारा मंच पर प्रतीकात्मक रूप से किट दी गई। यह आंगनवाड़ी किट डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सौजन्य से प्रदान की जा रही है। जिसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाना तथा बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ सूरज पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...