एटा, अगस्त 5 -- इंजीनियरिंग, पुलिस, लेखपाल, टीईटी, आईआईटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के नाम पर जनपद में सैकड़ों अवैध कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन अवैध कोचिंग सेंटर पर शिकंजा करने की तैयारी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कर ली है। जनपद मुख्यालय के शांतिनगर, रेलवे रोड, आगरा रोड, निधौली रोड, शिकोहाबाद रोड सहित गली-मोहल्लों में सैकड़ों अपंजीकृत कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के नाम पर छात्र-छात्राओं से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। सेंटरों में कोचिंग के नाम पर बैच लगाकर एक कक्ष में 50 से 60 छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। सेंटरों में आने वाले युवाओं को शत-प्रतिशत परिणाम देने का आश्वासन भी दिया जाता है लेकिन ऐसा होता नहीं। जनपद में करीब 100 से अधिक अवैध कोचिंग सेंटर संचालि...