बोकारो, जून 9 -- जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने विस्थापित अप्रेंटिस के मामले देख रहे बीएसएल के कई अधिकारियों से अप्रेंटिस के वैकल्पिक व्यवस्था में नियुक्ति में देरी होने पर स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। जानकारी में बीएसएल एचआरडी के मुख्य महाप्रबंधक नीता बा ने बताया समझौते के आलोक में अप्रैल माह के लिए 50 विस्थापित अप्रेंटिस की सूची बीएसएल के विभिन्न विभागों में ट्रेड के जरूरत के अनुसार भेज दिया गया है और मई माह के लिए 50 अप्रेंटिस की सूची राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। राज्य सरकार से अनुमोदित होते ही बीएसएल के विभिन्न विभागों को उनके जरूरत के अनुसार भेज दिया जाएगा। जून माह की सूची भी भेजी जाएगी। आज कई सीजीएम ने अप्रेंटिस की ज्वाइनिंग पर बताया कि भेजी गई सूची के विस्थापित कॉल करने पर ज्वाइनिंग में दिलचस्पी नहीं दिख...