मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- तुरकौलिया, निसं। तुरकौलिया चौक पर अतिक्रमण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। सड़क पर मकान, छज्जा बनाकर किये गए अतिक्रमण पर प्रशासन का गुरुवार को बुलडोजर चला। करीब 100 अतिक्रमित दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती रही। उल्लेखनीय है कि सीओ ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को पंद्रह दिन पूर्व सड़क से अतिक्रमण हटाने का अंतिम अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान अंचल व पीडब्लूडी के अमीन 8 व 9 दिसम्बर को तुरकौलिया चौक से स्कूल चौक तक सड़क की पैमाइश कर अतिक्रमण को चिह्नित करने का काम किया था। कुछ दुकानदारों ने अपने आप अतिक्रमण किये गए जगह को खाली कर दिया था, लेकिन अधिकांश दुकानदार जो पक्का वर्क किये थे वे अतिक्रमण नहीं हटा पाए थे। जिसको लेकर आज प्र...