नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने उतरे हैं। वह भारत के लिए 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 59वें खिलाड़ी बन गए हैं। वह मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में 100 मैच खेलने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह जारी सीरीज में चारों मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज के पास चौथे मैच के दौरान एक उपलब्धि हासिल करने का भी मौका है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद सिराज के पास 200 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने का मौका है। इसके लिए उन्हें सिर्फ दो विकेट की जरूरत है। 99 इंटरनेशनल मैचों में मोहम्मद सिराज ने 198 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पांच बार पांच विकेट हॉल...