एटा, नवम्बर 6 -- थाना मारहरा पर आगामी 100वां उर्स-ए-कासमी मेले के दृष्टिगत एएसपी राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होगा। बैठक में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत एएसपी राजकुमार सिंह ने कहा कि उर्स-ए-कासमी जैसे ऐतिहासिक मेले में शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या गलत सूचना पर ध्यान न देने तथा तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यातायात नियंत्रण, पैदल गश्त, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी एवं पुलिस पिकेट लगाने के निर्देश दिए गए। महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी आवश्यकतानुसार लगाई जाएगी ताकि महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो सके। कस्बे ...