प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाात। यमुनापार में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। बारा तहसील में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर जेके लक्ष्मी सीमेंट अपनी नई ग्राइंडिंग मशीन स्थापित करने जा रहा है। कागजी कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है। 100 बीघा जमीन में नई यूनिट को स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना से न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि क्षेत्रीय विकास भी तेजी से होगा। प्रयागराज में सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। पर्यावरण विभाग से जल्द ही एनसीओ मिलने की उम्मीद है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। पहले चरण में लगभग 100 बीघा जमीन के चारों ओर बाउंड्री और मुख्य मार्ग तक सड़क बनाई जाएगी। जमीन अधिग्रहण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। कंपनी के एक हजार करोड़ रुपये निवेश से यमुनापार के शंकरगढ...