पीलीभीत, मई 17 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने पूरनपुर रोड स्थित बिठौरा कलां में परिवहन विभाग के निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस परियोजना की लागत 10.94 करोड़ है। निर्माण कार्य आवास विकास परिषद करा रहा है। डीएम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माण कार्य काफी विलंब से चल रहा हैं, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने डीएम को बताया कि भवन निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बाउंड्री वाल का कार्य 110 मीटर अपूर्ण है। मिट्टी भराव का कार्य अधूरा है। मुख्य मार्ग से कार्यालय आने वाले संपर्क मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य अपूर्ण है। अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया गया कि निर्माण कार्...