सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। तराई के आंगन में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ हवा से गलन भरी ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। बचाव के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं और लोग दिनभर ठिठुरन से बेहाल नजर आ रहे हैं। मंगलवार को दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम रही और लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। इस दौरान दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर महज 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापांतर घटने से ठंड का असर और तेज हो गया, जिसका प्रभाव पूरे दिन बना रहा। करीब आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवा ने हालात और मुश्किल कर दिए हैं। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री जबकि न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य कृषि मौसम केन्द्र के प्रभारी अतु...