टिहरी, जून 21 -- टिहरी पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता मिली है। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने 10.70 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर आरोपी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त को जेल भेजा है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी, शराब के खिलाफ पुलिस को थाना और चौकी क्षेत्र में वृहद चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के खारास्रोत बाईपास पुल के पास से अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुए आरोपी सागर थापा उर्फ अमन थापा पुत्र राजू थापा नवोदय नगर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 10.70 ग्राम स्मैक सहित एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कई मामलों में जेल जा चुका...