लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय शहर के दो प्रमुख सड़क का कायाकल्प होगा। शहर के चितरंजन रोड एवं कबैया रोड का जीर्णोद्धार एवं कालीकरण होगा। राज्य सरकार के द्वारा दोनों सड़क के पुननिर्माण एवं जीर्णोद्धार को लेकर राशि का आवंटन कर दिया गया है। दोनों सड़क के बनने से शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ ही लोगों को सुगम आवाजाही सुविधा प्राप्त होगी। पथ निर्माण विभाग के द्वारा पुरानी बाजार हरितवाल मोड़ के पास से थाना चौक तक चितरंजन रोड का कायाकल्प होना है। पितरंजन रोड के जीर्णोद्धार एवं कालीकरण पर सरकार के द्वारा दो करोड़ 55 लाख हजार रुपए खर्च होगा। वर्तमान में चितरंजन रोड पीसीसी से बना हुआ है। इसके अलावा मुख्य सड़क कबैया चौक से कबैया रोड का जीर्णोद्धार एवं कालीकरण कार्य कबैया थाना तक होगा। कबैया रोड के जीर्णोद्धार एवं कालीकरण...