मुंगेर, दिसम्बर 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल थाना जमालपुर पुलिस के हत्थे एक बार फिर से शुक्रवार को एक दिल्ली का शराब तस्कर चढ़ गया है। पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 10.5 लीटर विदेशी शराब विभिन्न ब्रांड का बरामदगी की है। गिरफ्तार तस्कर नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली नरेला के अलीपुर थाना क्षेत्र के सिंधु निवासी संतोष कुमार राय का पुत्र चिराग कुमार है। इस बावत एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि जमालपुर, अभयपुर स्टेशनों पर विशेष रेल पुलिस की गश्ती टीम शराबबंदी के विरुद्ध कार्रवाई अभियान चला रखी थी। इसी दौरान अभयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पैनल रूम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो दंग रह गया। तस्कर के पास से 750 एमएल का 5 पीस विस्लर ब्लेंडेड विस्की और 750 एमएमल का 9 पीस आइकॉनिक व्हाइट विस्की का बोतल बरामद किया गया। ग...