नई दिल्ली, जून 5 -- देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी वरना सेडान का एक नया SX+ वैरिएंट लॉन्च किया है। वरना का SX+ वैरिएंट केवल 1.5-लीटर MPi इंजन के साथ पेश गया है, जो 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और iVT के साथ उपलब्ध होगा। इस वैरिएंट में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इन-केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं। यह कार भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन वर्टूस, स्कोडा स्लाविया और होंडा अमेज और सिटी से मुकाबला करती है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। हुंडई की इस लग्जरी सेडान में इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर की जानकारी के लिए एक बड़ी पैनोरमिक डिस्प्ले, 12 लेंग्वेज के लिए सपोर्ट वाली 10.25-इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन और TFT MID के साथ डिजिटल क्लस्टर मिलता है। डैशबोर्ड के लिए टर्बो वैरिएंट में रेड एक्सेंट के स...