जमशेदपुर, फरवरी 25 -- बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में अवैध कनेक्शन देने के खेल का भंडाफोड़ हो गया है। भंडाफोड़ खुद कनेक्शन लेने वालों ने किया है। इनमें से एक कनेक्शन धारक, रोड नंबर एक निवासी विनोद कुमार राम ने सोमवार को उपायुक्त से लिखित शिकायत की है। शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने मुखिया राजकुमार गौड़ को पानी के कनेक्शन लेने के लिए मकान का पेपर, आधार कार्ड, बिजली का बिल और 1050 रुपए पंचायत भवन में जाकर दिया था जबकि कनेक्शन देने के लिए 10 हजार रुपए अलग से दिये थे। 1050 रुपए जो कनेक्शन की सुरक्षित राशि है, उसकी रसीद आज तक उन्हें नहीं दी गई है। यही नहीं वे हर महीने सहिया को 100 रुपए पानी का शुल्क जमा करते हैं, परंतु वह भी उन्हें कभी रसीद नहीं देती है। इसलिए उन्होंने इन लोगों से ली गई सुरक्षित राशि की रसीद और जो अवैध रू...