मधुबनी, मई 6 -- बासोपट्टी। बासोपट् मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार में एमएनएल फाउंडेशन एवं गुलाब बिष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गुलाब बिष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के चेयरमैन रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं अतिथि के रूप में प्रशांत कुमार शामिल हुए। दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा उपहार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि आज बेटे से ज्यादा बेटियां सभी परिक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने समाज के पिछड़े हुए लोगों को जागरूक कर शिक्षा कि मुख्यधारा से जुड़े और राह दिखाकर आगे बढ़ने हेतू प्रयास करें। मौके पर ग्राम रक्षा...