सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- जिला बैडमिंटन संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष पुण्य गर्ग के नंद वाटिका निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व 10 और 11 अक्टूबर को स्थानीय भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पा सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु सीमा एक जनवरी 2015 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी निर्धारित की गई है। एंट्री संघ के कोषाध्यक्ष अंशुल कुमार व सचिव मनीष कुमार को दी जा सकती है। इच्छुक खिलाड़ी मेल anshulsirjee@gmail.com के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक लाख का कैश प्राइज नियमों के अनुसार वितरित किया जाएगा। बैठक का संचालन संघ के सचिव डॉ. संदीप ...