गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे बनाने के लिए अब यूपीडा ने नई राह निकाली है। बेलघाट क्षेत्र के बहादुरपुर बुजुर्ग एवं बहादुरपुर खुर्द में 62 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाया जा रहा है, जिसमें 10 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री में पेच है। इनमें कई जमीनों के मालिक विदेश में हैं तो कुछ खतौनियों में विवाद है। ऐसी स्थिति में अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। औद्योगिक गलियारे में करीब 52 हेक्टेयर क्षेत्र की रजिस्ट्री हो चुकी है। दस हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री में विदेश में रहने वाले मालिकों को सूचना दी गई लेकिन वे आ नहीं सके। अब प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ाने के लिए अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके अंतर्गत सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा की राशि सुरक्षति...