नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Stock Split News: आज ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Bluegod Entertainment Ltd) (पहले का नाम इसे इंद्रा इंडस्ट्रीज) के शेयरों का आज बंटवारा हो गया है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इनके विषय में ... यह भी पढ़ें- 2 कंपनियों का IPO आज से ओपन, तीन हो रहे हैं बंद, चेक करें GMP और प्राइस बैंड1 रुपये हो गई है फेस वैल्यू एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई है। कंपनी ने आज यानी 2 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। बता दें, कंपनी की तरफ से इसक...