नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- किफायती दाम में नया एलईडी स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इस सेल में 10 हजार रुपये से कम की कीमत की टॉप 10 टीवी डील्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 4790 रुपये है। इन टीवी को आप बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।1. Acerpure 80 cm (32 inch) Elevate Featherlite Series HD QLED Smart Google TV AP32HG41QFLED इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 9999 रुपये है। टीनी पर 10 पर्सेंट तक का बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत ...