मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत 10 हजार से अधिक बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले पर संकट आ गया है। नियम के तहत निजी स्कूलों को कक्षा एक में कुल सीट के 25 फीसदी पर आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचित समुदाय के बच्चों का नामांकन लेना है। इसके लिए सभी रजिस्टर्ड स्कूलों को शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षावार सीट का ब्योरा देना था। जो स्कूल सीट अपलोड कर रहे हैं, अभिभावक उन्हीं में नामांकन का विकल्प दे सकेंगे। जिले के 500 से अधिक स्कूलों ने अबतक ज्ञानदीप पोर्टल पर अपनी सीट अपलोड नहीं की है। 31 दिसंबर तक का ही समय इसके लिए दिया गया था। नए सत्र में नामांकन को लेकर अभिभावकों को 31 जनवरी तक इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना है। अबतक जिले में केवल 175 स्कूलों ने ही सीट का ब्योरा दिया है। ऐसे में केवल ...