पिथौरागढ़, फरवरी 18 -- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। 21 फरवरी से 11 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर के 10 हजार 60 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। मंगलवार को नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में डीएम विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। डीएम गोस्वामी ने शिक्षा विभाग को विद्युत, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी करने के आदेश दिए। फायर सीजन की संवेदनशीलता को देखते हुए विद्यालयों के पास ज्वलनशील सामग्री, पीरुल, कागज की रद्दी सहित अन्य सामग्री को निस्तारित करने के आदेश दिए। परीक्षा अवधि के दौरान पुलिस विभाग को परीक्षा केंद्रों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए। सीईओ हरक रा...