देवरिया, जून 26 -- देवरिया। बिल बकाया, विद्युत चोरी पर पर लगाम लगाने के लिए पावर कारपोरेशन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा शहरी व उप नगरीय क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। जिले में पहले चरण में कुल लगभग 53 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। वहीं जिन कनेक्शनों पर दस हजार से अधिक बिल बकाया होने पर सिस्टम से ही बिजली कट जा रही है। हालांकि बकाए के चलते बिजली कटने से पहले उपभोक्ता द्वारा दिए गए नम्बर पर मैसेज आ रहा है लेकिन बिल नहीं जमा करने पर आटोमेटिक बिजली कट जा रही है। जिले में 43 विद्युत उपकेंद्रों से कुल लगभग 4 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं की संख्या है। पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में गड़बड़ी, समय से विद्युत बिल न मिलना, बकाया बिल वसूली सहित अन्य समस्याओं को देखते हुए विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लग...