भागलपुर, अक्टूबर 24 -- गिद्धौर निज संवाददाता। जमुई जिले में लगातार दूसरी बार सभी शिक्षकों को पर्व त्योहार से पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित हुआ है। महापर्व छठ को दृष्टिगत रखते हुए वित्त विभाग द्वारा 21 अक्टूबर को निर्गत आदेश के त्वरित अनुपालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी दया शंकर के सार्थक प्रयासों से जिले के लगभग 10 हजार शिक्षकों को मात्र 48 घंटे के भीतर अक्टूबर माह का वेतन भुगतान कर दिया गया। छठ पूजा से पहले वेतन जारी होने से शिक्षकों के बीच हर्ष और संतोष का वातावरण व्याप्त है। शुक्रवार को बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के निर्देशों का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अनुपालन किए जाने के कारण ही छठ पूजा से पहले शिक्षकों को समय पर वेतन प...