मथुरा, अप्रैल 26 -- मथुरा। थाना गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार रात मोक्षधाम स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन कर लौट रहे व्यापारी नेता हेमेंद्र कुमार गर्ग उर्फ हेमू गर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद में शिकायत दर शिकायत करने से परेशान होकर भाड़े के शूटरों से उनकी हत्या करायी गई थी। पुलिस ने हत्या कराने के आरोप में दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली मारकर हत्या करने वालों की पुलिस टीमें सर्विलांस की मदद से खाटू श्याम की ओर तलाश कर रही हैं। शुक्रवार शाम घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार रात गायत्री विहार कॉलोनी निवासी व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की मोक्षधाम के समीप स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करके लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।...