लखनऊ, जून 23 -- बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लेसा सोमवार को 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का कनेक्शन काटेगा। साथ ही जिन उपभोक्ताओं ने तीन महीने से बिल जमा नहीं किया हैं। उनका भी कनेक्शन काटा जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक महीने का आखिरी सप्ताह होने के कारण राजस्व वसूली पर जोर दिया जाएगा। वहीं चौक, सआदतगंज, आलमबाग, आशियाना, विकासनगर, राजाजीपुरम सहित कई इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में मीटर अंदर लगे हैं। उन्हें परिसर के बाहर किया जाएगा, जिससे मीटर रीडिंग लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...