अलीगढ़, मार्च 4 -- 10 हजार बार घुमाने के बाद निकलेगी एक शराब दुकान की लॉटरी -छह मार्च को कृष्णांजलि नाट्यशाला में शराब दुकानों की होगी लॉटरी -देशी शराब से होगी शुरूआत, 471 दुकानो के लिए 4512 आवेदन अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के लिए प्रथम चरण की लॉटरी छह मार्च को निकाली जाएगी। एनआईसी के सॉफ्टवेयर से निकलने वाली लॉटरी के लिए सॉफ्टवेयर एक दुकान की लाटरी के आवेदनों को 10 हजार बार घुमाएगा। जिसके बाद एक आवेदक का नाम सामने आएगा। 471 दुकानों के लिए कुल 4512 आवेदन आबकारी विभाग पर पहुंचे हैं। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बड़ा बदलाव किया है। इस बार बीयर और अंग्रेजी की दुकानों को खत्म कर कंपोजिट दुकान का नाम दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी दिनेश गुप्ता के अनुसार जिले में 14 से 28 फरव...