नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान दलित छात्रों के लिए शुरू की गई मुफ्त कोचिंग योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। दिल्ली की भाजपा सरकार ने बुधवार को आरोप लगाया कि जांच में दस हजार फर्जी छात्र पाए गए।एलजी ने दिए जांच के आदेश राज्य सरकार ने प्रारंभिक जांच के बाद उपराज्यपाल से मामले की जांच कराने की मांग की थी। एलजी ने इस मामले में बुधवार को जांच के आदेश दे दिए। अब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) पूरे मामले की जांच करेगी। दिल्ली सचिवालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने वर्ष 2018 में दलित छात्रों के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुफ्त कोचिंग योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 10 हजा...