बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शुक्रवार को मालवीय आवास गृह पर काला दिवस मनाया एवं शिक्षामित्रों की लंबित मांगों के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षामित्रों के नियमित किए जाने की मांग की गयी है। इसके साथ ही सम्मानजनक मानदेय के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मांगा है। जिला अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षामित्र 25 वर्षों से न्यूनतम मानदेय पर कार्यरत हैं। 10 हजार प्रतिमाह मानदेय में जीवन यापन असंभव है। उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्यों की नीति अपनानी चाहिए। जिससे शिक्षामित्रों को स्थायित्व और सम्मान मिल सके। जिला महामंत्री रहीस अहमद, धर्मपाल सिंह राजपूत, श्याम निवास, मृदुलेश यादव, शमीम हुसैन काद...