गोरखपुर, जनवरी 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन पाने के अर्ह जनपद के करीब 10 हजार विद्यार्थियों का आधार कार्ड प्रमाणीकरण अब तक नहीं हो सका है। स्मार्टफोन वितरण में डुप्लीकेसी रोकने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया था। बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा औपचारिकताएं पूरी न होने को देखते हुए एक और मौका दिया गया है। अब 3 से 10 फरवरी तक विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में विशेष कैंप लगाकर आधार प्रमाणीकरण कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने आधार प्रमाणीकरण को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक जनपद में स्मार्टफोन वितरण योजना से आच्छादित सभी सम्बंधित विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी, व्यावसायिक व चिकित्सा संस्थानो के प्रधानाचार्यो...