पाकुड़, अप्रैल 29 -- पाकुड़। प्रखंड की जमशेरपुर पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सचिव वतन कुमार को दुमका एसीबी की टीम ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जनसेवक सह पंचायत सचिव को टीम अपने साथ दुमका ले गई है। वतन कुमार सिंचाई कूप निर्माण के बकाया राशि भुगतान कराने के नाम पर 10 हजार रुपया घुस लेते रंगे हाथों धराए हैं। घटना दोपहर तकरीबन तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमशेरपुर पंचायत के पोड़ाबगान निवासी अशिकुल आलम ने वर्ष 2023-24 में सिंचाई कूप का निर्माण कराया था। जिसका योजना सं0-58/23-24, वर्क कोड-7080902664909 है। उक्त योजना में प्राक्कलित कुल राशि तीन लाख 96 हजार रुपया है। उक्त योजना का कार्य दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया। कार्य के दौरान परिवादी को दो बार में सिर्फ 67 हजार 136 रूपया म...