बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। सीवर लाइन बिछाने में जितनी लापरवाही सामने आई है, उससे कहीं अधिक अब कनेक्शन देने में आ रही है। 32 हजार में से मात्र 22 हजार ही कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि दस हजार घरों में अभी सीवर लाइन के कनेक्शन ही नहीं हुए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे घर हैं, जहां कॉक नहीं लगाने से सीवर की दुर्गन्ध लोगों के घरों में पहुंच रही है। गौरतलब है कि शहर में लगभग 586 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाई गई थी। अब तक शहर शहर में लगभग 22 हजार घरों को ही कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि बजट के अभाव के कारण करीब दस हजार घरों में कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा करीब 20 हजार घरों के कनेक्शन के लिए स्वीकृति का इंतजार है। जिन घरों में कनेक्शन किए जा चुके हैं, उनमें से करीब 15 हजार घर ऐसे हैं, जहां पर किए गए कनेक्शन से भी सीवर की बदबू पाइप के माध्...