हरदोई, जुलाई 25 -- हरदोई। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने जिला मुख्यालय पर हक और हितों को लेकर आवाज उठाई। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सीएम को संबोधित ज्ञापन में कई समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिले भर से शिक्षा मित्र मुख्यालय पर आकर एकजुट हुए। ज्ञापन में कहा कि प्राथमिक विद्यालय में 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। महंगाई के इस दौर में 10 हजार रुपये का मानदेय 11 महीने तक मिलता है। इससे शिक्षा मित्रों के साथ परिवार का पोषण नहीं हो रहा है। इस कारण शिक्षा मित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे प्राणघातक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों के मानदेय में वृद्धि की जाए। मूल विद्यालय से वंचित शिक्षा मित्रों क...