गिरडीह, दिसम्बर 10 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य आमलोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन आये। मौके पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत करें। कहा कि जनता दरबार में राशन कार्ड से संबंधित काफी शिकायत सामने आ रही थी। इस आलोक में आपूर्ति विभाग को नया राशन कार्ड बनाने एवं राशन कार्ड में नाम सुधारने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया था। उक्त आलोक में आपूर्ति विभाग द्वारा 6000 से अधिक राशन कार्ड बनाया गया है एवं नाम सु...