गौरीगंज, नवम्बर 29 -- शुकुल बाजार। संवाददाता दो वर्ष पहले दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांक्षित और 10 हजार रुपये का इनामी घोषित अभियुक्त सोनू उर्फ इसराक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अमेठी पुलिस ने उसे उत्तराखंड के देहरादून जिले में दबिश देकर गिरफ्तार किया। अभियुक्त को अमेठी लाकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस कई महीनों से ट्रैकिंग और सर्विलांस की मदद से उसकी गतिविधियों पर तकनीकी निगरानी रख रही थी। थाना क्षेत्र के बदलगढ़ गांव निवासी सोनू उर्फ इसराक पुत्र इसरार खान पर एक गांव की महिला के साथ 28 सितंबर 2023 को हुए दुष्कर्म की घटना का मुकदमा 30 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी फरार होकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। एसपी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किय...