नई दिल्ली, मई 1 -- कर्नाटक में एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक की 10 हजार की शर्त में पांच बोतल शराब पीने के बाद मौत हो गई। मरने वाले की पहचान 21 साल के कार्तिक के रूप में हुई है। खबर के मुताबिक कार्तिक अपने दोस्तों वेंकट रड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों के साथ घूम रहा था। इसी बीच कार्तिक ने उन लोगों से कहा कि वह बिना पानी मिलाए शराब की पांच बोतलें पी सकता है। कार्तिक की बात सुनकर वेंकट रेड्डी ने उससे कहा कि अगर वह ऐसा कर देता है तो वह उसको दस हजार रुपए नकद देगा। शर्त लग जाने के बाद शराब की बोतलें लाई गईं और कार्तिक ने उनको बिना पानी मिलाए ही पीना शुरू कर दिया। इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पी लेने के बाद कार्तिक की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उसके साथ मौजूद दोस्त उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में ले गए, जहां पर इलाज के दौ...